Home अन्य समाचार Shivika Tandon- श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल की बेटी कर रही स्पोर्ट्स की...

Shivika Tandon- श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल की बेटी कर रही स्पोर्ट्स की दुनिया में अपना नाम रोशन

576
0
shivika tandon- श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल

हाल ही में शिविका बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर SHIVI INDIAN ATHELETE के नाम से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, रोप स्किप्पिंग खेल में राज्य तथा नेशनल स्तर पर कई पदक जीतने के बाद अब इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक जीतने का सपना लिए शिविका कर रही है अपने पैशन और अपने रोप स्किप्पिंग जनून नई उचाईओं पर ले जाने की तैयारी। जैसे उसके सपनो को पंख लग गए हों।

मात्र तीन महीन में उनके एक लाख से भी अधिक फोलोवर हैं और उनकी प्रोफाइल को 2 करोड़ ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इंस्टाग्राम की यह स्टार भारतीय लड़किओं के लिए शिविका एक एक मिसाल बन गई हैं।

6 साल के इस सफर में कई उतार चड़ाव आए, कोविद के समाय में कई बुरी परिस्थितियों का सामना करने के बाद भी आज इस मुकाम पर पहुंचने में शिवि के माता पिता ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

शिविका ने बताया की श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नीता अरोरा का साथ तथा आशीर्वाद सदैव उनके साथ बना रहा, तथा हर परिस्थिति में स्कूल का सहयोग भी मिलता रहा। हम आशा करते है की शिविका की तरह हमारे देश की सभी बेटिया अपना तथा अपनों का नाम ऐसे ही रोशन करे।

आप चाहें तो आप भी शिविका को उसके इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं यहां क्लिक करें

शिविका के स्कूल और उसके माता पिता ने साबित कर दिया कि यदि आगे बढ़ने का मौका दिया जाए तो बेटियां कुछ भी कर सकती हैं।

Shivika
Shivika
Previous articleसतीश उपाध्याय ने “आईयूकेएल वर्ल्ड केटलबेल लिफ्टिंग चैंपियनशिप” का “फिट इंडिया मूवमेंट” के तहत उद्घाटन किया
Next articleजलपरी मिनाक्षी पाहुजा को मिला मॉड्रनाइट एक्सेलेंस अवार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here