MP Athletics Concludes

मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 17 वी मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन टी टी नगर स्टेडियम में संपन्न हुआ। स्पर्था में प्रदेश के 46 सम्बद्ध इकाईओं से लगभग 628 बालक बालिका एथलीटों ने भाग लिया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमानत खान, सचिव ए मुरलीधर, अध्यक्ष तकनिकी समीति डा राजेश मिश्रा, एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज खान, मध्य प्रदेश के ओलम्पियन एथलीट व मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के एज वेरिफिकेशन कमेटी के सदस्य अंकित शर्मा, सदस्य प्रचार एवं प्रसार समिति विष्णु कान्त सहाय के साथ ही एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की और से एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

परिणाम इस प्रकार रहे

बालिका वर्ग:

100 मीटर में शिल्पी दास भोपाल कारपोरेशन प्रथम, दुर्गा सेन सतना द्वितीय, ओजस्विनी जबलपुर कारपोरेशन तृतीय
200 मीटर दौड़ में शिवकन्या भोपाल जिला प्रथम शिल्पी दास भोपाल कारपोरेशन द्वितीय दुर्गा सेन सतना तृतीय
400 मीटर में शिवकन्या भोपाल जिला प्रथम सोनाक्षी सोनी विदिशा द्वितीय कुसुम सिंगरौली तृतीय
800 मीटर में अर्पिता शर्मा भोपाल जिला प्रथम सोनम परमार भोपाल द्वितीय साक्षी गुर्जर भोपाल तृतीय
1500 मीटर दौड़ बुशरा खान भोपाल जिला प्रथम अर्पिता शर्मा भोपाल जिला द्वितीय सोनम परमार भोपाल तृतीय
3000 मीटर दौड़ में बुशरा खान भोपाल जिला प्रथम पूनम सिंगरौली द्वितीय रेनू केवट सतना तृतीय
100 मीटर बाधा दौड़ कृतज्ञ शर्मा रतलाम जिला प्रथम कुमकुम वर्मा उज्जैन जिला द्वितीय
400 मीटर बाधा दौड़ पूनम देवास जिला प्रथम सलोनी देवास जिला द्वितीय कुमकुम उज्जैन जिला तृतीय
गोला फेंक गरिमा राठौर भोपाल जिला प्रथम वैष्णवी सिंह सिंगरौली द्वितीय यशस्वी उज्जैन जिला तृतीय
तवा फेक गरिमा राठौर भोपाल जिला प्रथम श्रेया यादव भिंड द्वितीय वैष्णवी सिंह सिंगरौली तृतीय
भाला फेंक शालू सिंगरौली प्रथम ऋतुराज सिंगरौली द्वितीय
तार गोला फेक खुशीराय उज्जैन जिला प्रथम यशस्वी उज्जैन जिला द्वितीय
लंबी कूद प्रांजल सिंह भोपाल कारपोरेशन प्रथम इशिका भोपाल जिला द्वितीय प्रियंका मिश्रा सिंगरौली तृतीय
पोल वॉल्ट नीतिका भोपाल जिला प्रथम भाव्या जैन भोपाल द्वितीय श्रुति राठौर भोपाल जिला तृतीय

बालक वर्ग
100 मीटर में अभय सिंह भोपाल जिला प्रथम रवि कुशवाह देवास कारपोरेशन द्वितीय सिकंदर भोपाल जिला तृतीय
200 मीटर दौड़ में अभय सिंह भोपाल जिला प्रथम रमजान अली जबलपुर कारपोरेशन द्वितीय अभय सिंह जबलपुर कारपोरेशन तृतीय
400 मीटर में बृजेश सिंह सतना प्रथम अजय सिंह जबलपुर कारपोरेशन द्वितीय संस्कार राय सिंगरौली तृतीय
800 मीटर में आदर्श कुमार जबलपुर कारपोरेशन प्रथम शशांक यादव मुरैना द्वितीय दुर्गेश गुप्ता सिंगरौली तृतीय
1500 मीटर दौड़ में राहुल मौर्य देवास कारपोरेशन प्रथम मोहित कुमार यादव जबलपुर कारपोरेशन द्वितीय चंदन यादव सिंगरौली तृतीय
3000 मीटर दौड़ में मोहित कुमार जबलपुर कारपोरेशन प्रथम संदीप कुमार भोपाल जिला द्वितीय विकास कुमार बिंद भोपाल जिला तृतीय
110 मीटर बाधा दौड़ अमन पटेल भोपाल जिला प्रथम यशवंत सिंह पन्ना द्वितीय मोहम्मद राहील कुरेशी उज्जैन जिला तृतीय
400 मीटर बाधा दौड़ उदय परमार शाजापुर प्रथम यशवंत सिंह पन्ना द्वितीय प्रखर जोशी उज्जैन जिला तृतीय
गोला फेंक अभिषेक सिंह सिंगरौली प्रथम हेमंत सिंह भोपाल जिला द्वितीय हर्षवर्धन सिंह पन्ना तृतीय
तवा फेंक गौरव सिंह जबलपुर कारपोरेशन प्रथम शुभम इंदौर जिला द्वितीय मनीष जबलपुर कारपोरेशन तृतीय
भाला फेंक हिमांशु मिश्रा सतना प्रथम अनिल कुमार यादव सिंगरौली द्वितीय राज यादव पन्ना तृतीय
तार गोला फेक नीरज कुमार सिंगरौली प्रथम वरुण जाट उज्जैन जिला द्वितीय साहित्य चौहान बेतूल तृतीय
ऊंची कूद में रोहित यादव भोपाल कारपोरेशन प्रथम तरुण चौधरी जबलपुर कारपोरेशन द्वितीय अंकित प्रजापति नरसिंहपुर तृतीय
लंबी कूद मोहम्मद मासूक भोपाल जिला प्रथम संदीप सिंह भोपाल कारपोरेशन द्वितीय पलविंदर सिंह जबलपुर कारपोरेशन तृतीय
त्रिकूद पलविंदर सिंह जबलपुर कारपोरेशन प्रथम तरुण चौधरी जबलपुर कारपोरेशन द्वितीय दिवेश चौहान छिंदवाड़ा तृतीय
पोल वॉल्ट देव मीणा भोपाल जिला प्रथम बनती नाथ भोपाल द्वितीय पवन यादव भोपाल जिला तृतीय रहे

अंडर 18 बालक बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भिंड की श्रेया को सिल्वर मेडल

राज्य स्तरीय 18 वर्ष बालक बालिका प्रतियोगिता में भिंड की श्रेया यादव ने डिस्कस थ्रो में भाग लेकर के द्वितीय स्थान प्राप्त किया यह प्रतियोगिता भोपाल टीटी नगर स्टेडियम में दिनांक 2 जनवरी को संपन्न हुई यह है प्रतियोगिता मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में संपन्न हुई मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख रूप से प्रदेश के खेल व कल्याण सहायक संचालक बीएल यादव तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय एथलेटिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुमताज खान और अध्यक्षता अमानत खान प्रदेश अध्यक्ष एथलेटिक फेडरेशन ने की इस अवसर पर प्रदेश सचिव मुरली सर कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मध्यप्रदेश की ओर से ओलंपिक में भाग लेने वाले अंकित शर्मा तथा प्रदेश कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्य राधे गोपाल यादव विष्णु कांत सहाय और नरेंद्र सिंह तोमर पवन शर्मा, राहुल मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे


श्रेया की इस उपलब्धि पर श्रवण पाठक, डॉ साकार तिवारी, तिलक भदौरिया, प्रभात राजावत, प्रमोद गुप्ता, संजय पंकज, संजीव भदौरिया, गगन शर्मा, राहुल यादव, प्रवेंद्र शर्मा, अमित सिरोठिया, जयदीप राजावत अश्वनी तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी है।।

Previous articleभोपाल को खिताबी हैट्रिक
Next articleभारतीय टीम ने रचा इतिहास

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here