Khelo India News: बड़ी उम्मीदों और प्रशिक्षण शिविर में की गई कड़ी मेहनत के दम पर भारत की टीम ने आईकेएफ वर्ल्ड बीच कॉर्फबॉल चैंपियनशिप में शुरुआत की, जो यहां शुक्रवार को मोरक्को के नाडोर में शुरू हुई।
इंडियन बीच कॉर्फबॉल टीम ने इंग्लैंड को 10-2 से और मेजबान मोरक्को-2 को 5-0 से हराकर इतिहास रच दिया। जबकि पूल बी के लीग मैच में भारतीय टीम बेल्जियम से 2-14 से हार गई। लेकिन चौथे मैच में भारत ने वेल्स को 9 – 2 से रौंदा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक दशक के बाद भारतीय कोर्फबॉल टीम फिर से अंतर्राष्ट्रीय खेल के मैदान में में उतरी है और उतरते ही दो देशों को पटखनी दे डाली।
ज्ञात रहे कि पिछली गवर्निंग बॉडी द्वारा अनियमित्ताओं के चलते भारतीय कोर्फबॉल फेडरेशन की सदस्य्ता अंतर्राष्ट्रीय कोर्फबॉल द्वारा निलंबित कर दी गई थी, यहां तक के खेल मंत्रालय ने मान्यता से निलंबित कर दिया था। लेकिंन हाल ही में हिमांशु नाथ मिश्रा के अध्यक्षता फेडरेशन ने संगठन तथा संविधान में बदलाव कर मान्यता फिर से हासिल कर ली थी।
अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन से मान्यता बहाल होने के बाद इस टीम के यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है जो मोरक्को में हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बीच कोर्फबॉल मोरक्को में 19 से 20 अगस्त 2022 को हो रही है। विशाल शर्मा इस टीम के कप्तान हैं।
