Home TRENDING NOW देवेश बने फिट इंडिया एम्बेसेडर

देवेश बने फिट इंडिया एम्बेसेडर

1055
0
PM at Fit India

जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फ़िज़ूल है कद आसमान का, यह कहावत रोप स्किप्पिंग के राष्ट्रीय कोच देवेश पर एकदम सही साबित होती है।

देवेश को भारत सरकार के भारतीय खेल प्राधिकरण की फिट इंडिया मुहीम (FIT INDIA) का अम्बस्सडोर मनोनीत किया गया है। दिल्ली के मादीपुर में रहने वाले देवेश श्री venkateshwar international school द्वारका सेक्टर 18 में कार्यरत हैं।

बचपन से ही फिट रहने का जज़्बा इनको इनके पिता श्री मनोहर लाल जी से प्राप्त हुआ, जिसके चलते इन्होंने अपने स्कूल समय से ही 100 प्रतिशत हाजिरी तथा अन्य कई पुरस्कार प्राप्त किए। अपने गुरु अतः मार्ग दर्शक हरपाल सिंह फ़्लोरा के नेतृत्व में आज वह अपने भविष्य को उज्ज्वलता की ओर ले जा रहे है।

क्रिकेट के खेल में 2011 में Sport’s Authority of India ( SAI ) के अंतर्गत दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में हुए Summer Coaching Camp में चुनिंदा खिलाड़ियों के साथ इनका भी चयन हुआ था।

रोप स्किप्पिंग में कई राष्ट्रीय पदक हासिल करने के बाद, 2015 में दुबई, 2018 में हांगकांग तथा 2019 में बेल्जियम (यूरोप) में हुए वर्ल्ड इंटरस्कूल रोप स्किप्पिंग चैंपियनशिप में इंडियन टीम के कोच के रूप में भाग ले चुके है। देवेश के द्वारा तैयार किए गए बच्चे आज राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर में देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं।

2012 में हुए आर्म रेसलिंग दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप में सिल्वर पदक प्राप्त किया। इतना ही नहीं बल्कि 2019 में हुए Asian Kettelbell lifting championship & Game’s में अपनी शारीरिक तथा मानसिक क्षमताओं के दम पर स्वर्ण पदक प्राप्त करके देश का नाम रोशन किया।

देवेश ने FIT INDIA अभियान का एम्बैस्डर चुने जाने पर प्रशानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा खेल मंत्री किरेन रिजिजू का धन्यवाद करते हुए कहा कि FIT INDIA अभियान स्वस्थ भारत की दिशा में एक बड़ा और अहम कदम है।

पढ़ें: सऊदी में होंगे वर्ल्ड कॉम्बैट गेम्स 2023

Previous articleसऊदी में होंगे वर्ल्ड कॉम्बैट गेम्स 2023
Next articleTEQBALL को यूरोपीय खेलों 2023 के लिए पदक खेल के रूप में जोड़ा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here