Home TRENDING NOW हिमाचल की बलविंदर बनी कोर्फबॉल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

हिमाचल की बलविंदर बनी कोर्फबॉल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

140
0
कोर्फबॉल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
Balwinder with Himanshu Mishra
बलविंदर कौर और कोर्फबॉल अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा

कोर्फबॉल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – कुल्लू की बलविंदर देश और विदेश में हिमाचल का नाम ऊंचा कर रही है, 1 से 4 सितम्बर को आयोजित 34वीं सीनियर नेशनल कॉर्फबॉल (Korfball) चैंपियनशिप में बलविंदर (वाणी) को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।

कोर्फबॉल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

बलविंदर के कोच विनोद कुमार ने बताया हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल (Korfball) टीम ने 34वीं सीनियर नेशनल कॉर्फबॉल (Korfball) चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि हरियाणा के खिलाफ फाइनल मैच में 2 गोल से हार गई। लेकिन बलविंदर के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से बलविंदर को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया और उसे 7 से 20 सितंबर, 2022 तक पंजाब के जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होने वाले इंडियन नेशनल टीम कैंप के लिए भी चुना गया है।

बलविंदर ने गत माह मोरक्को में हुई अंतररराष्ट्रीय बीच कोर्फबॉल (Korfball) चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व किया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम ने पहली बार विश्व टूर्नामेंट में सातवां स्थान प्राप्त किया।

हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल (Korfball) एसोसिएशन के महासचिव बी. आर. सुमन ने बलविंदर कौर के प्रदर्शन पर उसे बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल और देश को ऐसे खिलाड़िओं कि आवशयकता है।

ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ि ही देश के लिए मैडल लाने में सक्षम हैं। हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल एसोसिएशन ऐसे खिलाड़िओं के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी।


Previous articleभारतीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन – क्वार्टर फाइनल में पहुंची
Next articleसतीश उपाध्याय ने “आईयूकेएल वर्ल्ड केटलबेल लिफ्टिंग चैंपियनशिप” का “फिट इंडिया मूवमेंट” के तहत उद्घाटन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here