कराते एसोसिएशन में विवाद पर हो रही थी बातचीत, खुले तौर पर फ़ोन पर धमकी दी
खेलो इंडिया न्यूज़: कराते एसोसिएशन में विवाद के पर हो रही थी बातचीत, खुले तौर पर फ़ोन पर धमकी दी, फेसबुक पर वीडियो वायरल। हालांकि खेलो इंडिया न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है की यह आवाज़ IOA अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और कराटे एसोसिएशन के महासचिव आंबेडकर गुप्ता की ही है। ना ही दोनों में से किसी ने भी इस बारे में अभी तक कोई ब्यान दिया है।
अम्बेडकर गुप्ता को दी खुली धमकी
यदि इस वीडियो को सच माना जाए तो इस ऑडियो टेप के मुताबिक़ नरेंद्र बत्रा ने KAI महासचिव आंबेडकर गुप्ता को खुले तौर पर धमकी दे डाली। उनकी बातों से वह अम्बेडकर गुप्ता से काफी नाराज़ लगे। उन्होंने अम्बेडकर गुप्ता से साफ़ तौर पर कहा कि यदि तुम किसी भी फेडरेशन में हो तो आज से उस संगठन की सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। जाओ आपको जो करना है कर लीजिए। ये मेरी threat “धमकी” है आपको। “You are finished in sports body, that I am promising you on phone” (मै आपको फोन पर वादा कर रहा हूँ की आप खेल संगठन में नहीं रहेंगे “
इस ऑडियो के साथ कुछ अन्य सवाल भी जुड़े हैं
ऑडियो किसने और किस मंशा से लीक किया? क्योंकि इसमें IOA अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ही गुसाए दिख रहे हैं तो ज़ाहिर है इसमें बदनामी भी उन्ही की होगी। क्योंकि यह ऑडियो केवल दो लोगों के पास ही हो सकता है, आंबेडकर गुप्ता व नरेंद्र बत्रा। नरेंद्र बत्रा तो अपनी बदनामी करेंगे नहीं। इसका मतलब यह हुआ की यह ऑडियो आंबेडकर गुप्ता ने जानबूझकर या अनजाने में लीक किया है।
अगर आप ध्यान दें तो ऑडियो पूरा नहीं है। इससे पहले या इसके बाद दोनों के बीच क्या बात हुई यह भी जानने लायक बात है की कहीं अम्बेडकर गुप्ता कुछ छुपा तो नहीं रहे ? अम्बेडकर गुप्ता जितने सहज रूप से बात कर रहे हैं इससे लगता है की उनको नरेंद्र बत्रा की धमकी से कोई हैरानी नहीं हो रही है, मतलब वह इसके लिए पहले से ही तैयार थे।
- दिग्गजों के हाथों से फिसला भारतीय ओलिंपिक संघ का नियंत्रण
- जलपरी मिनाक्षी पाहुजा को मिला मॉड्रनाइट एक्सेलेंस अवार्ड
- Shivika Tandon- श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल की बेटी कर रही स्पोर्ट्स की दुनिया में अपना नाम रोशन
- सतीश उपाध्याय ने “आईयूकेएल वर्ल्ड केटलबेल लिफ्टिंग चैंपियनशिप” का “फिट इंडिया मूवमेंट” के तहत उद्घाटन किया
- हिमाचल की बलविंदर बनी कोर्फबॉल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
कौन है इस सबके पीछे?
इस सबके के पीछे कौन है यह भी एक बड़ा सवाल है। IOA में चल रहा घमासान जगजाहिर है। कहीं ऐसा तो नहीं कि नरेंद्र बत्रा के दुश्मनो ने जानबूझ कर भड़काया हो और उनकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर लीक कर दी? ये तो साफ़ है कि इस वीडियो को लीक करने के पीछे नरेंद्र बत्रा को बदनाम करना ही है।
बहरहाल कारण कुछ भी हो नरेंद्र बत्रा जिस ओहदे पर हैं उन्हें बोलते वक़्त थोड़ा सयम बरतना चाहिए। दूध का धुला कोई भी नहीं है। भारतीय ओलिंपिक संघ एक बहुत बड़ी खेल संस्था है। हर कोई पैसा और पावर के पीछे भाग रहा है, खिलायों की चिंता किसे है ? भारतीय ओलिंपिक संघ को कब्ज़ाने के के लिए लोग बड़े बड़े खेल खेलते हैं जो खिलाड़ियों तथा आम जनता की सोच से परे है।
फेसबुक पर यह पोस्ट कर्मपाल नामक शख्स ने पोस्ट की है। कर्मपाल ने यह वीडियो पोस्ट करने के साथ नरेंद्र बत्रा पर करते एसोसिएशन पर कब्ज़ा कर बेचने का षठ्यंत्र रचने का आरोप लगाया जो की फेल हो गया।

अपना घर ठीक करे KAI
KAI में जो सब गड़बड़ चल रही है वो भी किसी से छुपी हुई नहीं है। वर्ल्ड कराटे फेडरेशन, भारत सरकार और भारतीय ओलिंपिक संघ तीनो ने कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के 2019 में हुए चुनावों को और संगठन नियमो को स्वीकार नहीं किया है। यहां तक कि उनके अपने अध्यक्ष लिखी तारा ने भी इन चुनावों को गलत बताया है। दूसरी तरफ अम्बेडकर गुप्ता भारत शर्मा के खिलाफ बताये जाते थे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के पत्र के बाद उनका झुकाव फिर से भारत शर्मा की तरफ हो गया है।
फिलहाल कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया को ओलिंपिक संघ की लड़ाई में ना पड़ कर अपना घर सही करने की ज़रूरत है।